गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

सोमवार, 7 जुलाई 2025

गाजियाबाद: भूखंड के नाम पर दो करोड़ की ठगी, पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 


साहिबाबाद। लिंकरोड थाना क्षेत्र की रामप्रस्थ कॉलोनी निवासी पुरुषोत्तम कुमार चौबे ने भूखंड खरीद के नाम पर ठगी का आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित समता कॉलोनी निवासी केशव बजाज और उनके बेटे कैलाश के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।


शिकायतकर्ता का आरोप है कि पिता-पुत्र ने रायपुर में प्लॉट में निवेश कर भविष्य में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया और साझेदारी का भरोसा दिलाकर उनसे कुल दो करोड़ रुपये ऐंठ लिए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पुरुषोत्तम चौबे के मुताबिक, 2 अप्रैल 2024 को कौशांबी स्थित एक होटल में उनकी मुलाकात केशव बजाज और उनके बेटे कैलाश से हुई थी। दोनों ने उन्हें रायपुर में एक प्लॉट खरीदकर मुनाफे के साथ बेचने की योजना बताई और व्यापार में साझेदार बनाने का भरोसा भी दिया।


इसके बाद 20 अप्रैल को उन्होंने 35 लाख रुपये चेक के माध्यम से दिए। 3 मई को 1.40 करोड़ और 15 मई को 25 लाख रुपये भी उनके कहने पर दे दिए गए। आरोप है कि केशव और कैलाश ने पूरी रकम हड़पकर भूखंड की रजिस्ट्री अपने नाम करा ली।


एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि मामले में धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद की राज्य कर अधिकारी रेनू पांडेय सस्पेंड, 3.5 लाख रुपए घूस लेने का आरोप

रिपोर्ट : सौरव दीक्षित   गाजियाबाद में सचल दल यूनिट-10 में तैनात राज्य कर अधिकारी रेनू पांडेय को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया गया...