खोड़ा। जल संकट से जूझ रही खोड़ा नगरपालिका परिषद में अप्रैल 2025 में लगाई गई पानी की टंकी पर ताला लगने से स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है। वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि करीब 5 हजार लीटर की क्षमता वाली टंकी पर ताला जड़ा गया है। यह टंकी गर्मी को देखते हुए नगरपालिका द्वारा सार्वजनिक उपयोग के लिए लगाई गई थी।
अप्रैल में नगरपालिका ने क्षेत्र में 10 जगहों पर पानी की टंकियां लगवाई थीं, जिनमें हर रोज सुबह-शाम टैंकरों के जरिए गंगाजल भरवाया जाता था। स्थानीय लोग पीने के लिए इसी पानी का इस्तेमाल कर रहे थे। गर्मी में पानी की कमी से राहत की उम्मीद कर रहे लोगों को अब यह कदम भारी पड़ गया, क्योंकि प्रगति विहार में स्थित टंकी दो महीने बाद ही बंद कर दी गई है।
रेजिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए नाराजगी जताई और सवाल उठाया – "जब टंकी को बंद ही करना था तो फिर लगाई क्यों गई?" वीडियो के माध्यम से स्थानीय लोग नगरपालिका से जवाब मांग रहे हैं।
इस मामले पर नगरपालिका के अधिशासी अभियंता अभिषेक कुमार ने कहा,
"मामला अभी तक संज्ञान में नहीं आया है। यदि ऐसी कोई समस्या है, तो मौके पर जाकर जांच की जाएगी।"
स्थानीय लोगों की चिंता बनी हुई है – अब उनकी प्यास कैसे बुझेगी?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें