गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शनिवार, 5 जुलाई 2025

गाजियाबाद: सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने लिया सख्त एक्शन

 



गाजियाबाद। सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए वायरल हुए वीडियो के आधार पर गाजियाबाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रताप विहार निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है।


विजयनगर थाना पुलिस ने जब इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया, तो मामले की जांच शुरू की गई। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि युवक की पहचान टेक्निकल सर्विलांस और स्थानीय जानकारी के आधार पर की गई और उसे दबोच लिया गया।


पुलिस पूछताछ में पता चला कि वीडियो कुछ समय पुराना है, लेकिन इसे हाल ही में वायरल किया गया था। हालांकि पुलिस ने इसे कानून-व्यवस्था से जुड़ा गंभीर मामला मानते हुए तत्काल केस दर्ज कर लिया।


अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के वीडियो समाज में डर और असुरक्षा का माहौल बना सकते हैं, इसलिए पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में युवक का शव पेड़ से लटका मिला, हत्या की आशंका

  साहिबाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एसीपी ऑफिस के बाहर पेड़ से 22 वर्षीय आसिफ का शव लटका मिला। शुक्रवार को आसिफ का दोस्तों...