साहिबाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एसीपी ऑफिस के बाहर पेड़ से 22 वर्षीय आसिफ का शव लटका मिला। शुक्रवार को आसिफ का दोस्तों से विवाद हुआ था। परिवार का आरोप है कि रुपये को लेकर ऑटो चालकों ने उसकी पिटाई की और हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया।
पुलिस के अनुसार, घटना से पहले मामला तुलसी निकेतन चौकी में पहुँचा था जहाँ दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया था। लेकिन इसके बाद आसिफ घर नहीं लौटा। सुबह उसका शव शर्ट के फंदे से पेड़ पर लटका मिला।
परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें