गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

गुरुवार, 24 जुलाई 2025

वैशाली सेक्टर-5 के फ्लैट में भीषण आग: फ्रिज में शॉर्ट सर्किट से हादसा, दमकल ने पाया काबू

 


साहिबाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र की डिजाइन आर्क सोसायटी, वैशाली सेक्टर-5 में गुरुवार सुबह एक फ्लैट में भीषण आग लग गई। प्रारंभिक जांच में आग का कारण फ्रिज में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। राहत की बात रही कि घटना के समय फ्लैट खाली था और कोई जनहानि नहीं हुई।


दूसरी मंजिल पर रहने वाले कपिल गर्ग के फ्लैट से करीब 11:45 बजे धुआं और लपटें उठती देख अन्य निवासियों ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरे फ्लैट को चपेट में ले लिया। कांच और खिड़कियों के टूटने की आवाजें दूर तक सुनाई दीं।


मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के अनुसार, दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और फ्लैट का दरवाजा तोड़कर आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया। लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।


अधिकारियों ने बताया कि फ्लैट में रखा सारा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि आग फ्रिज में शॉर्ट सर्किट से लगी। हालांकि, मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

🏗️ खुद पार्षद ने किया था अवैध निर्माण, अब नगर निगम ने भेजा नोटिस

रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित  ( समाचार प्रभारी ) गाजियाबाद, इंदिरापुरम : नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। शह...