गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

सोमवार, 28 जुलाई 2025

छठी मंजिल से गिरकर 14 वर्षीय छात्रा की मौत: गाजियाबाद की गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी में देर रात हुआ हादसा

 



गाजियाबाद के राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी में रविवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। सोसायटी के M-1 टावर की छठी मंजिल से 14 साल की छात्रा खुशी नीचे गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

रात करीब 12 बजे छात्रा के गिरने की आवाज सुनकर गार्ड मौके पर पहुंचे और तत्काल परिजनों को सूचना दी। आनन-फानन में छात्रा को यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, खुशी अपने पिता अभिषेक, सौतेली मां और छोटी बहन के साथ छठी मंजिल पर रहती थी। हादसे के वक्त सौतेली मां घर पर नहीं थीं।

बहनों के बीच विवाद के बाद हुआ हादसा

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना से पहले खुशी और उसकी छोटी बहन के बीच कहासुनी हुई थी। इसी दौरान खुशी रेलिंग के पास खड़ी थी और अचानक नीचे गिर गई।

घटना की सूचना मिलने पर सिहानी गेट थाना क्षेत्र की नासिरपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

परिवार में पहले से तनाव

पुलिस ने बताया कि खुशी के पिता अभिषेक की पहली पत्नी से तलाक हो चुका है। दूसरी पत्नी से उनका कोई संतान नहीं है। हादसे के वक्त घर में सिर्फ दोनों बेटियां थीं।

जांच जारी, अभी तक तहरीर नहीं

एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। अब तक परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। छात्रा किन परिस्थितियों में गिरी, यह स्पष्ट नहीं है। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

🏗️ खुद पार्षद ने किया था अवैध निर्माण, अब नगर निगम ने भेजा नोटिस

रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित  ( समाचार प्रभारी ) गाजियाबाद, इंदिरापुरम : नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। शह...