गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 25 जून 2025

इंदिरापुरम में अवैध निर्माण पर कार्रवाई: चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, एक महिला भी शामिल

 



इंदिरापुरम, 25 जूनस्वीकृत नक्शे के विपरीत निर्माण कार्य कराने के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई आवास एवं विकास परिषद के अवर अभियंताओं प्रभाकर झा और रामकृष्ण गुप्ता की शिकायत पर की गई है।


अवर अभियंता प्रभाकर झा की तहरीर पर सेक्टर-5 निवासी शुभलता, जबकि रामकृष्ण गुप्ता की शिकायत पर सेक्टर-3 निवासी अरुण प्रताप सिंह, मालिनी जैन और टिंकू चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।


एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सभी आरोपी बिना स्वीकृत नक्शे के या मंजूरी के विरुद्ध निर्माण कार्य करवा रहे थे। इसको देखते हुए विभाग पहले ही संबंधित निर्माण को सील कर चुका था, बावजूद इसके निर्माण कार्य दोबारा शुरू कराया गया।


उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच जारी है और नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

🏗️ खुद पार्षद ने किया था अवैध निर्माण, अब नगर निगम ने भेजा नोटिस

रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित  ( समाचार प्रभारी ) गाजियाबाद, इंदिरापुरम : नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। शह...