गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 25 जून 2025

गाजियाबाद में Blinkit डिलीवरी ब्वॉय का शव गंगनहर से मिला: 22 जून से था लापता, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

 



गाजियाबाद, 25 जून — गाजियाबाद में Blinkit में काम करने वाले डिलीवरी ब्वॉय प्रवीन की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। प्रवीन का शव गंगनहर से बरामद हुआ है। वह 22 जून से लापता था, जबकि उसकी बाइक 23 जून को कमला नेहरू नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय के पास झाड़ियों में मिली थी।


प्रवीन गाजियाबाद के शास्त्रीनगर स्थित Blinkit स्टोर में बतौर डिलीवरी एजेंट काम करता था। लापता होने के बाद से परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। शव मिलने की सूचना के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पांच सहकर्मियों पर आरोप लगाया और शास्त्रीनगर पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा किया।


पुलिस ने मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, मृतक प्रवीन के शरीर पर चोट के कई निशान भी मिले हैं, जिससे संदेह और गहरा गया है।


पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार


पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामला संदिग्ध मानकर हर पहलू से जांच की जा रही है।


परिवार वालों का आरोप है कि प्रवीन की हत्या कर शव को नहर में फेंका गया, जबकि बाइक को अलग जगह छिपाने की कोशिश की गई थी। पुलिस सभी संभावित पहलुओं की पड़ताल में जुटी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

🏗️ खुद पार्षद ने किया था अवैध निर्माण, अब नगर निगम ने भेजा नोटिस

रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित  ( समाचार प्रभारी ) गाजियाबाद, इंदिरापुरम : नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। शह...