गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

सोमवार, 30 जून 2025

गाजियाबाद: कदम सोसाइटी में गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, फायर टीम ने समय रहते पाया काबू



गाजियाबाद के शालीमार सिटी स्थित कदम सोसाइटी में रविवार को गैस सिलेंडर लीक होने से अचानक आग लग गई। यह हादसा टावर-A के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित फ्लैट नंबर 005 में हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू किया। टीम की त्वरित कार्रवाई से आग को फैलने से रोक दिया गया और कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया।


फ्लैट मालिक नरेन्द्र सचदेवा ने बताया कि गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह से यह आग लगी, जिसमें घर का काफी सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।


वहां मौजूद लोगों ने फायर कर्मियों की तत्परता और साहसिक कार्रवाई की जमकर सराहना की।


प्रशासन ने घटना के बाद सभी निवासियों से अपील की है कि वे गैस सिलेंडर और कनेक्शन की समय-समय पर जांच कराते रहें और सभी सुरक्षा मानकों का पालन करें, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

🏗️ खुद पार्षद ने किया था अवैध निर्माण, अब नगर निगम ने भेजा नोटिस

रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित  ( समाचार प्रभारी ) गाजियाबाद, इंदिरापुरम : नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। शह...