गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पूर्व में तैनात रहे दारोगा रामपाल सिंह के फर्जी हस्ताक्षर कर एक बैंक खाते को बंद कराने की फर्जी रिपोर्ट बैंक शाखा को भेजी गई। इस मामले में दारोगा ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
रामपाल सिंह ने बताया कि वर्तमान में उनकी पोस्टिंग नोएडा में है, जबकि 22 मार्च से 1 मई तक वह कविनगर थाने में तैनात थे। 22 मई को कविनगर थाने के एसएसआई तेजबीर सिंह ने उन्हें फोन कर पूछा कि क्या उन्होंने बैंक शाखा को किसी ग्राहक का खाता बंद कराने के लिए रिपोर्ट भेजी थी?
शक होने पर दारोगा ने रिपोर्ट की कॉपी व्हाट्सएप पर मंगवाई। जांच करने पर उन्होंने पाया कि रिपोर्ट पर उनका नाम तो था, लेकिन हस्ताक्षर उनके नहीं थे, और न ही रिपोर्ट की भाषा उनकी लिखावट जैसी थी। साथ ही, उन्होंने इस तरह की कोई रिपोर्ट बैंक को नहीं भेजी थी।
घटना के बाद दारोगा रामपाल सिंह ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना कविनगर में मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि बैंक शाखा में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संबंधित खाताधारक से भी पूछताछ की जाएगी। जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें