गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

सोमवार, 23 जून 2025

गाजियाबाद में बुलंदशहर के युवक ने की आत्महत्या: नशे की हालत में कमरे में लगाई फांसी, परिवार सो रहा था छत पर

 



गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र स्थित महाराणा बिहार कॉलोनी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अमित निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ किराए पर रहता था।

घटना बीती रात की है। बताया जा रहा है कि अमित अपने परिवार के साथ छत पर सो रहा था। रात के समय वह शराब के नशे में नीचे कमरे में गया और वहां उसने छत के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी।

सुबह जब परिवार के अन्य सदस्य नीचे पहुंचे तो उन्होंने अमित को फांसी पर लटका पाया। यह देख उनके होश उड़ गए और चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि युवक ने नशे की हालत में आत्महत्या की है। हालांकि, आत्महत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

🏗️ खुद पार्षद ने किया था अवैध निर्माण, अब नगर निगम ने भेजा नोटिस

रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित  ( समाचार प्रभारी ) गाजियाबाद, इंदिरापुरम : नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। शह...