गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

सोमवार, 16 जून 2025

गाजियाबाद में दिनदहाड़े 8.15 लाख की लूट: आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर पिस्टल की नोक पर कैश लूटा

 


गाजियाबाद के कविनगर इलाके में सोमवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई। स्कूटी सवार मनीम से तीन बाइक सवार बदमाशों ने पीछा कर 8.15 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। बदमाशों ने आंखों में मिर्च पाउडर झोंकने के बाद पिस्टल तान दी और फरार हो गए।









कंपनी का कैश बैंक में जमा कराने जा रहा था मनीम


लालकुआं स्थित क्रीमवेल कंपनी में काम करने वाला मनीम अमित, दो दिन की छुट्टी के बाद जमा होने वाले कैश को लेकर कविनगर बैंक जा रहा था। बैग में करीब 8 लाख 15 हजार रुपये थे। जैसे ही वह कविनगर फ्लाईओवर के नीचे पहुंचा, तीन बदमाश बाइक से आए और उसे ओवरटेक कर रोका।

एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा


मिर्च पाउडर डालकर आंखों की रोशनी छीनी, पिस्टल दिखाकर लूटे पैसे


बदमाशों में से एक ने मनीम की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया, जिससे वह कुछ देख नहीं पाया। तभी दूसरे बदमाश ने उस पर पिस्टल तान दी और तीसरे ने पैसों से भरा बैग छीन लिया। घटना के बाद तीनों बदमाश फरार हो गए।


रेकी के बाद की गई वारदात


पुलिस को शक है कि बदमाशों ने पहले से रेकी कर रखी थी। उन्हें यह जानकारी थी कि शनिवार और रविवार की छुट्टी के कारण सोमवार को अधिक कैश ले जाया जाएगा। लालकुआं से ही मनीम का पीछा किया गया।


मौके पर पहुंचे अधिकारी, जांच में जुटी पुलिस


घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी, एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा और थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक मौके पर पहुंचे। डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।


पुलिस ने पीड़ित मनीम से पूरी घटना की जानकारी ली है और इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि लुटेरों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

🏗️ खुद पार्षद ने किया था अवैध निर्माण, अब नगर निगम ने भेजा नोटिस

रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित  ( समाचार प्रभारी ) गाजियाबाद, इंदिरापुरम : नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। शह...