गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 23 मई 2025

"जल्दी लौटने का वादा कर निकली थी... पर लौटी तो अर्थी पर"




गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के न्यायखंड-1 की रहने वाली भूमिका, जो नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करती थी, मंगलवार रात ड्यूटी से घर लौटी थी। घर पहुंचते ही उसने अपनी मां से कहा कि वह वृंदावन घूमने जा रही है और जल्दी वापस आ जाएगी। वह अपने दोस्त अंकित के साथ स्कूटी पर निकली, लेकिन देर रात एक दर्दनाक हादसे में उसकी मौत हो गई।


एकलौती बेटी के अचानक यूं चले जाने की खबर ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया। भूमिका के पिता राजीव कनौजिया मूल रूप से मेरठ के तोपखाना क्षेत्र के निवासी हैं और फिलहाल वैशाली की एक कंपनी में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करते हैं। वे अपनी पत्नी जयश्री और बेटी भूमिका के साथ न्यायखंड-1 में रहते थे।


परिजनों ने बताया कि भूमिका और उसका दोस्त अंकित, जो उन्हीं की कॉलोनी में रहता है, वृंदावन की ओर स्कूटी से निकले थे। लेकिन रास्ते में हुए हादसे ने सारी खुशियां उजाड़ दीं। खबर मिलते ही परिवार पर जैसे पहाड़ टूट पड़ा।


बुधवार को भूमिका का पार्थिव शरीर इंदिरापुरम स्थित उनके घर लाया गया। कालोनी के लोग परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे। देर शाम दिल्ली के गाजीपुर श्मशान घाट पर भूमिका का अंतिम संस्कार किया गया।


एक बेटी, जिसने वादा किया था जल्दी लौटने का... वह अब कभी वापस नहीं आएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

🏗️ खुद पार्षद ने किया था अवैध निर्माण, अब नगर निगम ने भेजा नोटिस

रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित  ( समाचार प्रभारी ) गाजियाबाद, इंदिरापुरम : नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। शह...