गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 23 मई 2025

गाजियाबाद में आंधी-तूफान का कहर: दो की मौत, चार घायल, राहत कार्य जारी

 

गाजियाबाद में बुधवार रात आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस आपदा में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हुए हैं।

मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में 40 वर्षीय मुजम्मिल अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी अचानक एक पेड़ उनके ऊपर गिर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, खोड़ा थाना क्षेत्र में बीएमआर आदर्श पब्लिक स्कूल की दूसरी मंजिल की दीवार पास की झुग्गी पर गिर गई। इस हादसे में 38 वर्षीय पानू देवी की जान चली गई।


दीवार गिरने की इस घटना में सर्फी कुमारी, बबलू, संतोष और गणेश घायल हो गए हैं। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि मृतकों के परिजनों को शासन की ओर से मुआवजा दिया जा रहा है और अन्य सरकारी सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों घटनास्थलों पर एसडीएम रात से मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य तेजी से जारी है।

प्रशासन ने नुकसान के आकलन के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। गिरे हुए पेड़ों और होर्डिंग्स को हटाने का काम रात से ही शुरू हो चुका है। साथ ही, प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल करने के प्रयास भी तेज़ी से किए जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

🏗️ खुद पार्षद ने किया था अवैध निर्माण, अब नगर निगम ने भेजा नोटिस

रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित  ( समाचार प्रभारी ) गाजियाबाद, इंदिरापुरम : नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। शह...