गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शनिवार, 31 मई 2025

जूस के पैसे मांगने पर गोली चलाने वाला बदमाश मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार

 



पुलिस ने बरामद की चोरी की बाइक और अवैध हथियार, आरोपी पर दर्ज हैं तीन दर्जन से ज्यादा मामले

गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार सुबह निठोरा अंडरपास के पास मुठभेड़ के बाद एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान तनवीर अहमद, निवासी सुभाष बिहार, दिल्ली के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, तनवीर ने कुछ दिन पहले जूस पीने के बाद पैसे मांगने पर दुकानदार पवन पर पिस्तौल तान दी थी। इस दौरान छीनाझपटी में तनवीर ने गोली चला दी, जो पास में मौजूद शोएब नामक युवक के घुटने में जा लगी। शोएब आर्य नगर कॉलोनी का निवासी है और दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर चश्मे की दुकान चलाता है।

एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने निठोरा अंडरपास के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान तनवीर को रोकने की कोशिश की गई तो वह भागने लगा। भागते समय उसकी बाइक फिसल गई। तभी उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया।

पुलिस ने आरोपी के पास से एक चोरी की बाइक, एक देसी पिस्टल और एक अवैध तमंचा बरामद किया है। जांच में सामने आया है कि तनवीर पर दिल्ली और लोनी में लूट, छिनैती, बलात्कार, चोरी और अवैध हथियार रखने समेत तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

फिलहाल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

🏗️ खुद पार्षद ने किया था अवैध निर्माण, अब नगर निगम ने भेजा नोटिस

रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित  ( समाचार प्रभारी ) गाजियाबाद, इंदिरापुरम : नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। शह...