गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शनिवार, 31 मई 2025

गाजियाबाद में AC गैस भरते समय सिलेंडर ब्लास्ट, एक की मौत, एक गंभीर घायल

 


वैशाली सेक्टर-4 स्थित गौर ग्रैविटी हाइट्स में हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी


गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। वैशाली सेक्टर-4 स्थित गौर ग्रैविटी हाइट्स के कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में AC की गैस भरते समय सिलेंडर में अचानक ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया।


घटना की जानकारी मिलते ही कौशांबी थाना प्रभारी अजय कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।


गैस रिफिलिंग के दौरान हुआ विस्फोट

पुलिस के अनुसार, दोनों युवक AC रिपेयरिंग का काम करते थे और कॉल पर सर्विस मुहैया कराते थे। शनिवार को वे एक कार्यालय में AC के आउटडोर यूनिट में गैस भर रहे थे, तभी सिलेंडर में जोरदार धमाका हो गया।


हादसे में गाजियाबाद के खोड़ा निवासी पिंटू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी पूरन गंभीर रूप से झुलस गया। उसे तुरंत पास के चंद्रलक्ष्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।


पुलिस ने सिलेंडर और अन्य उपकरणों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है, जबकि पीड़ितों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

🏗️ खुद पार्षद ने किया था अवैध निर्माण, अब नगर निगम ने भेजा नोटिस

रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित  ( समाचार प्रभारी ) गाजियाबाद, इंदिरापुरम : नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। शह...