गाजियाबाद के डासना क्षेत्र में एक किशोर की जान इंस्टाग्राम रील बनाते समय चली गई। 10वीं कक्षा का छात्र जुनैद, जो रविवार सुबह गंगनहर नाहल झाल पर वीडियो बना रहा था, संतुलन बिगड़ने से पानी में गिर गया और डूब गया। काफी खोजबीन के बाद उसका शव बुधवार सुबह घटनास्थल से लगभग 8 किलोमीटर दूर देहरा झाल से बरामद हुआ।
जुनैद, मयूर विहार डासना देहात मसूरी का रहने वाला था। घटना के बाद उसके परिजन लगातार दो दिन तक देहरा झाल पर रहकर उसकी तलाश में जुटे रहे। बुधवार सुबह 9 बजे जुनैद का शव मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची धौलाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया, जिस कारण पुलिस ने बिना पोस्टमॉर्टम के ही शव उन्हें सौंप दिया। यह हादसा सोशल मीडिया पर बढ़ते दिखावे और लापरवाही के खतरनाक अंजाम की एक और दुखद मिसाल बन गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें