अतुल कुमार को शालीमार गार्डन की जिम्मेदारी मिली
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में रविवार को चार सहायक पुलिस आयुक्तों (ACP) के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गोड ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और प्रशासनिक दृष्टिकोण से यह बदलाव किए हैं।
इस बदलाव के तहत अतुल कुमार सिंह को शालीमार गार्डन क्षेत्र का नया सहायक पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि जनसुनवाई और कानून व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बदले गए अधिकारियों की नई जिम्मेदारियां:
ACP सलोनी अग्रवाल को महिला अपराध एवं लेखा प्रभार सौंपा गया है।
ACP अतुल कुमार सिंह को शालीमार गार्डन सर्किल की जिम्मेदारी दी गई है।
ACP सूर्यबली मौर्य को हिंडन एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी के साथ अतिरिक्त सुरक्षा प्रभार भी सौंपा गया है।
ACP अम्बुज यादव को अपराध शाखा कार्यालय का दायित्व सौंपा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें