गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

सोमवार, 18 अगस्त 2025

गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा: महिला दरोगा की सड़क दुर्घटना में मौत, IAS बनने का था सपना

रिचा सचान मृतक


रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित 

गाजियाबाद में ड्यूटी से लौट रही महिला दरोगा की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना रविवार देर रात करीब 2 बजे कार्ट चौक पर हुई। 25 वर्षीय रिचा सचान बुलेट से आवास जा रही थीं, तभी अचानक सामने कुत्ता आ गया। बाइक टकराने से वह गिर गईं और पीछे से आ रही कार ने उन्हें कुचल दिया। गंभीर चोट लगने पर पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।



रिचा कानपुर नगर की रहने वाली थीं और 2023 में यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुई थीं। मेरठ PTS से ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग गाजियाबाद के कविनगर थाने की शास्त्रीनगर चौकी पर हुई थी। हादसे के वक्त वह हेलमेट लगाए थीं, जो टक्कर में क्षतिग्रस्त हो गया।


परिवार के अनुसार, रिचा IAS की तैयारी कर रही थीं और अगले साल उनकी शादी तय थी। पिता रामबाबू सचान ने कहा, “तीन बेटे और दो बेटियों में रिचा सबसे छोटी थी। वह बहुत होनहार थी और हमेशा कहती थी कि IAS बनकर परिवार का नाम रोशन करूंगी।


पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे की वजह सामने आए कुत्ते को माना जा रहा है। इस घटना से परिवार व पुलिस विभाग में शोक की लहर है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में सड़क हादसे: किशोर की मौत, दो बहनें घायल

रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित   गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसों ने एक परिवार का चिराग बुझा दिया और दो बहनों को अस्पताल पहुंचा...