फ्लैटों में फंसे परिवार, लिफ्ट की सुविधा नहीं, बड़ा हादसा टला
गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-17 स्थित ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में रविवार तड़के बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सुबह करीब 4:30 बजे बिल्डिंग की चार मंजिला सीढ़ियां अचानक भरभरा कर गिर गईं। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन अलग-अलग फ्लैटों में रह रहे परिवार अपने घरों में फंस गए हैं, क्योंकि बिल्डिंग में लिफ्ट की कोई सुविधा नहीं है।
📍 30 साल पुरानी बिल्डिंग, घटिया निर्माण पर सवाल
बताया जा रहा है कि यह बिल्डिंग आवास विकास परिषद द्वारा करीब ढाई दशक पहले बनाई गई थी। सोसायटी के लोगों का आरोप है कि निर्माण में भारी लापरवाही और घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिसके चलते यह स्थिति बनी। तीन दिन पहले इलाके में भारी बारिश के बाद मिट्टी धंसने की भी घटना हो चुकी है, जिससे बिल्डिंग की नींव पर भी असर पड़ा हो सकता है।
🏘️ दो टावर के लोग अपने फ्लैट में कैद
सीढ़ियां गिरने से अपार्टमेंट के दो टावरों के लोग अपने-अपने फ्लैट में फंसे हुए हैं। सुबह से कोई भी नीचे नहीं उतर पाया। फिलहाल राहत और बचाव कार्य शुरू नहीं हुआ है, और न ही आवास विकास के कोई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
⚠️ स्थानीय लोगों में रोष
स्थानीय निवासियों में इस हादसे को लेकर भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि हादसे से पहले भी कई बार सीढ़ियों की हालत को लेकर शिकायत की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
🛑 बड़ा हादसा टल गया, लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है
सौभाग्य से उस वक्त कोई व्यक्ति सीढ़ियों पर मौजूद नहीं था, वरना गंभीर हादसा हो सकता था। अब लोगों की चिंता है कि बिना सीढ़ियों और लिफ्ट के वह अपने घरों से बाहर कैसे निकलेंगे।
> प्रशासन और आवास विकास से मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द सीढ़ियों की मरम्मत कराकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए और भविष्य में ऐसी लापरवाही न दोहराई जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें