गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

मंगलवार, 12 अगस्त 2025

गाजियाबाद: स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर अभ्यास, दिल्ली में दो दिन व्यावसायिक वाहनों की नो एंट्री

 



स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अभ्यास और मुख्य समारोह को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में दो दिन व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यह प्रतिबंध मंगलवार रात 8 बजे से बुधवार दोपहर 12 बजे तक और फिर गुरुवार रात 8 बजे से शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा।


दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मेरठ के काशी टोल प्लाजा से व्यावसायिक वाहनों को दिल्ली की ओर जाने नहीं दिया जाएगा। एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद के अनुसार भोजपुर, आईएमएस डासना, आईपीईएम और यूपी गेट से भी दिल्ली की ओर प्रवेश बंद रहेगा। बार्डर एरिया में भारी वाहनों के खड़े होने से जीटी रोड पर सीमापुरी और भोपुरा बॉर्डर पर जाम की संभावना है।


नो एंट्री वाले मार्ग


एनएच-9 पर यूपी गेट, डाबर तिराहा से महाराजपुर तक सभी प्रकार के हल्के, मध्यम और भारी व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश वर्जित।


मोहननगर से सीमापुरी मार्ग।


भोपुरा बार्डर, सूर्यनगर, खजूरी पुस्ता मार्ग और लोनी बार्डर।


डीएमई पर मेरठ के काशी टोल प्लाजा, भोजपुर, आईएमएस डासना और आईपीईएम कॉलेज एंट्री से दिल्ली की ओर जाने पर प्रतिबंध।



हेल्पलाइन नंबर


यातायात कंट्रोल रूम: 9643322904


यातायात निरीक्षक प्रथम अजय कुमार: 9219005151


यातायात निरीक्षक तृतीय संतोष कुमार सिंह: 7398000808


यातायात निरीक्षक चतुर्थ मनोज कुमार सिंह: 8130674912


यातायात निरीक्षक पंचम संतोष चौहान: 7007847097


यातायात निरीक्षक षष्टम

 विनय कुमार राय: 8787066787



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दुष्कर्म के आरोपी हिंदू युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष पर 25 हजार का इनाम घोषित

  मुरादनगर। एलएलबी की छात्रा से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे हिंदू युवा वाहिनी के मुरादनगर इकाई के निवर्तमान नगर अध्यक्ष सुशील प्रजाप...