गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

रविवार, 3 अगस्त 2025

फैक्टरी का छज्जा गिरा, घायल महिला नीतू की इलाज के दौरान मौत


रिपोर्ट:- सौरव दीक्षित (समाचार प्रभारी )

साहिबाबाद (गाजियाबाद) — राजेंद्र नगर औद्योगिक क्षेत्र में एक कुकर फैक्टरी का छज्जा गिरने से घायल हुई महिला नीतू की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में कुल पांच लोग घायल हुए थे, जिनमें से अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी।


घटना 31 जुलाई की रात की है, जब राजकुमार शर्मा की कुकर निर्माण फैक्टरी के बाहर छज्जा अचानक गिर गया। उस वक्त सड़क से गुजर रहे दीपक कुमार, सनोज, मुन्नी, रंजीत और नीतू मलबे के नीचे दब गए। सभी घायलों को तुरंत एमएमजी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर नीतू को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया था, जहां शुक्रवार शाम उन्होंने दम तोड़ दिया।


एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि नीतू की मौत की सूचना पुलिस को मिल चुकी है, लेकिन अब तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने पर नियमानुसार जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


नीतू के परिवार में उनके पति के अलावा 13 और 10 साल की दो बेटियां हैं। हादसे के बाद से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईराइज सोसायटी में साइबर ठगों पर चला अलर्ट मिशन: बुजुर्गों और गृहणियों को बनाया जा रहा निशाना, पुलिस ने दिखाई चेतावनी वाली वीडियो

  गाजियाबाद: साइबर ठगों की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने हाईराइज सोसायटीज में साइबर अलर्ट मिशन शुरू किया है। इस विशेष अभिय...