रिपोर्ट:- सौरव दीक्षित (समाचार प्रभारी )
साहिबाबाद (गाजियाबाद) — राजेंद्र नगर औद्योगिक क्षेत्र में एक कुकर फैक्टरी का छज्जा गिरने से घायल हुई महिला नीतू की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में कुल पांच लोग घायल हुए थे, जिनमें से अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी।
घटना 31 जुलाई की रात की है, जब राजकुमार शर्मा की कुकर निर्माण फैक्टरी के बाहर छज्जा अचानक गिर गया। उस वक्त सड़क से गुजर रहे दीपक कुमार, सनोज, मुन्नी, रंजीत और नीतू मलबे के नीचे दब गए। सभी घायलों को तुरंत एमएमजी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर नीतू को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया था, जहां शुक्रवार शाम उन्होंने दम तोड़ दिया।
एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि नीतू की मौत की सूचना पुलिस को मिल चुकी है, लेकिन अब तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने पर नियमानुसार जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें