गाजियाबाद के विजयनगर क्षेत्र में एक 60 वर्षीय महिला से मारपीट और धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी ने खुद को भाजपा सांसद का प्रतिनिधि बताते हुए पूरे परिवार को गोली मारने की धमकी दी। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला पुलिस के सामने रोते हुए अपनी आपबीती सुना रही है।
घटना शनिवार देर रात करीब 1 बजे जे ब्लॉक-193 की है, जहां शुभदा देवी अपने घर पर थीं। तभी आदेश कुमार नाम का व्यक्ति फॉर्च्यूनर कार (UP14DN7044) में पहुंचा, जिस पर भाजपा का झंडा और “Member of Parliament” का बोर्ड लगा था। आरोप है कि वह घर में घुसकर अपने साथियों के साथ महिला से मारपीट करने लगा। पीड़िता गढ़वाल समाज से संबंध रखती है।
शुभदा देवी का कहना है कि आरोपी ने न केवल गालियां दीं, बल्कि पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। इस वारदात से परिवार सहमा हुआ है। महिला ने पुलिस को शिकायत के साथ आरोपी की गाड़ी की तस्वीरें भी सौंपी हैं।
विजयनगर थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपों के आधार पर कार्रवाई होगी। वहीं पीड़िता और उसका परिवार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें