गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ नकाबपोश हमलावरों ने एक घर के बाहर खड़ी कार पर अचानक हमला बोल दिया। हमलावरों ने पहले कार पर ईंटें फेंकी, फिर डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर विंडस्क्रीन सहित कार के शीशे चकनाचूर कर दिए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
घटना कोतवाली क्षेत्र के पंचवटी इलाके की है। कार HR मैनेजर अनूप दुबे की बताई जा रही है। पीड़ित ने बताया कि उसका टोनी नामक व्यक्ति से पुराना विवाद चल रहा है और उसी के कहने पर उसके कुछ रिश्तेदारों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में अनूप दुबे ने आरोप लगाया कि टोनी के उकसावे पर ही हमला किया गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने संबंधित थाना पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें