गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

मंगलवार, 8 जुलाई 2025

गाजियाबाद में आधी रात नकाबपोशों का हमला: HR मैनेजर की कार पर बरसाईं ईंटें-डंडे, CCTV में कैद हुई वारदात

 



गाजियाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ नकाबपोश हमलावरों ने एक घर के बाहर खड़ी कार पर अचानक हमला बोल दिया। हमलावरों ने पहले कार पर ईंटें फेंकी, फिर डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर विंडस्क्रीन सहित कार के शीशे चकनाचूर कर दिए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।


घटना कोतवाली क्षेत्र के पंचवटी इलाके की है। कार HR मैनेजर अनूप दुबे की बताई जा रही है। पीड़ित ने बताया कि उसका टोनी नामक व्यक्ति से पुराना विवाद चल रहा है और उसी के कहने पर उसके कुछ रिश्तेदारों ने इस घटना को अंजाम दिया है।


पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में अनूप दुबे ने आरोप लगाया कि टोनी के उकसावे पर ही हमला किया गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।


इस मामले में एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने संबंधित थाना पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में सड़क हादसे: किशोर की मौत, दो बहनें घायल

रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित   गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसों ने एक परिवार का चिराग बुझा दिया और दो बहनों को अस्पताल पहुंचा...