गाजियाबाद के हिंडन सिविल टर्मिनल से एयर इंडिया एक्सप्रेस की मुंबई जाने वाली फ्लाइट्स 30 और 31 जुलाई को रद्द कर दी गई हैं। फ्लाइट्स की संख्या बढ़ने के साथ ही संचालन से जुड़ी कई चुनौतियाँ सामने आई हैं। इससे पहले कोलकाता की फ्लाइट में 18 घंटे तक की देरी हुई थी, और यात्रियों को इसकी जानकारी बेहद देर से दी गई। अचानक उड़ान रद्द होने से वैकल्पिक व्यवस्था करना भी संभव नहीं हो पाया, जिससे यात्रियों में नाराजगी फैल गई।
एयरलाइन ने संचालन में दिक्कतों की पुष्टि करते हुए कहा है कि हिंडन एयरपोर्ट पर वायुसेना की उपस्थिति और तकनीकी सीमाओं के चलते उड़ानों का समन्वय करना कठिन हो गया है। उड़ानों के बीच कम अंतराल और टर्मिनल पर बढ़ता दबाव भी समस्या को और बढ़ा रहा है।
इस मुद्दे पर हिंडन एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष व गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने बताया कि एविएशन चेयरमैन और रक्षा विभाग के साथ इस विषय पर बातचीत जारी है। फिलहाल कुछ उड़ानों की संख्या अस्थायी रूप से घटाई जा रही है। अहमदाबाद में हुए हालिया विमान हादसे के बाद सुरक्षा नियमों को सख्त किया गया है, जिससे रखरखाव में अधिक समय लग रहा है।
इससे पहले इंडिगो ने भी मुंबई और अहमदाबाद की उड़ानें रद्द की थीं। वहीं एयर इंडिया की कोलकाता फ्लाइट रविवार को तकनीकी खराबी के कारण दो बार टली और अंततः रद्द कर दी गई। यात्रियों को पहले विमान में बैठाया गया, फिर होटल भेजा गया और अगले दिन दोबारा विमान में बैठाने के बाद उड़ान एक बार फिर रद्द हो गई, जिससे असंतोष और गहरा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें