गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में अचानक लगी आग से सोसाइटी में हड़कंप मच गया। आग सोसाइटी के एक 12 मंजिला टॉवर के सर्विस एरिया में लगी, जिससे ऊपरी मंजिलों के फ्लैट्स में गाढ़ा धुंआ भर गया। धुंए के कारण दम घुटने की स्थिति बन गई, और लोग अपने बच्चों और बुजुर्गों को लेकर सीढ़ियों से भागकर जान बचाने लगे। कुछ फ्लैट्स की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए।
🚒 दमकल विभाग की तत्परता से टली बड़ी दुर्घटना
दमकल विभाग को सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। यदि कुछ मिनट की भी देर होती, तो हादसा बड़ा हो सकता था।
⚠️ अवैध निर्माण को लेकर उठे सवाल
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि टॉवर के टॉप फ्लोर पर बने पेंटहाउस में अवैध निर्माण किया गया है, जहां सभी वेंटिलेशन शाफ्ट बंद कर दिए गए हैं। इसी वजह से धुंआ बाहर निकलने के बजाय निचले फ्लैट्स में भरता चला गया। लोगों ने इसे गंभीर सुरक्षा चूक बताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
😟 रहवासियों में डर और नाराज़गी
हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन रहवासियों में भय और गुस्सा दोनों है। उनका कहना है कि यदि अवैध निर्माण पर पहले ही कार्रवाई की जाती, तो यह स्थिति टाली जा सकती थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें