गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

गुरुवार, 31 जुलाई 2025

इंदिरापुरम की शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में आग से हड़कंप: धुंए से घिरे टावर में मची अफरा-तफरी, बच्चों-बुजुर्गों को लेकर भागे लोग 🔥🏢

 



गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में  अचानक लगी आग से सोसाइटी में हड़कंप मच गया। आग सोसाइटी के एक 12 मंजिला टॉवर के सर्विस एरिया में लगी, जिससे ऊपरी मंजिलों के फ्लैट्स में गाढ़ा धुंआ भर गया। धुंए के कारण दम घुटने की स्थिति बन गई, और लोग अपने बच्चों और बुजुर्गों को लेकर सीढ़ियों से भागकर जान बचाने लगे। कुछ फ्लैट्स की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए।


🚒 दमकल विभाग की तत्परता से टली बड़ी दुर्घटना


दमकल विभाग को सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। यदि कुछ मिनट की भी देर होती, तो हादसा बड़ा हो सकता था।


⚠️ अवैध निर्माण को लेकर उठे सवाल


स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि टॉवर के टॉप फ्लोर पर बने पेंटहाउस में अवैध निर्माण किया गया है, जहां सभी वेंटिलेशन शाफ्ट बंद कर दिए गए हैं। इसी वजह से धुंआ बाहर निकलने के बजाय निचले फ्लैट्स में भरता चला गया। लोगों ने इसे गंभीर सुरक्षा चूक बताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।


😟 रहवासियों में डर और नाराज़गी


हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन रहवासियों में भय और गुस्सा दोनों है। उनका कहना है कि यदि अवैध निर्माण पर पहले ही कार्रवाई की जाती, तो यह स्थिति टाली जा सकती थी।


फिलहाल दमकल विभाग ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है और नगर निगम को भी अवैध निर्माण की सूचना दी गई है।


यह घटना एक बार फिर मल्टीस्टोरी सोसाइटियों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और अवैध निर्माण को लेकर गंभीर चिंता खड़ी करती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

🏗️ खुद पार्षद ने किया था अवैध निर्माण, अब नगर निगम ने भेजा नोटिस

रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित  ( समाचार प्रभारी ) गाजियाबाद, इंदिरापुरम : नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। शह...