गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 4 जुलाई 2025

गाजियाबाद में भारी बारिश से बड़ा हादसा: मकान गिरने से किसान की मौत, इलाके में मचा हड़कंप

 



गाजियाबाद। बृहस्पतिवार देर रात हुई तेज बारिश ने एक परिवार से उसका सहारा छीन लिया। राजनगर एक्सटेंशन के पीछे खेतों में बने कच्चे मकान में रह रहे 75 वर्षीय किसान भगवत सिंह की मकान ढहने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वे घर में अकेले थे।


पास ही स्थित गुरुद्वारे में रहने वाले नागेंद्र सिंह ने जब मकान गिरने की आवाज सुनी तो अपने दोस्त गुरदीप के साथ मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर भगवत सिंह को बाहर निकाला। दोनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।


गंभीर रूप से घायल भगवत सिंह को संजय नगर के संयुक्त अस्पताल ले जाया गया, जहां इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर योगेंद्र सिंह ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


स्थानीय लोगों के मुताबिक, भगवत सिंह बेटी की शादी के बाद अपने बेटे से अलग इस कच्चे मकान में अकेले रह रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। घटना से इलाके में शोक और दहशत का माहौल है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 11 पुलिस चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल डीसीपी निमिष पाटील ने जारी की नई सूची

  गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन जोन में प्रशासनिक कारणों से 11 पुलिस चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। शनिवार को डीसीपी निम...