गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में रात के समय अज्ञात ड्रोन की गतिविधियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन किसान सभा (अराजनीतिक) के बैनर तले दर्जनभर गांवों के किसानों ने निवाड़ी थाने पर जोरदार प्रदर्शन किया और डीसीपी ग्रामीण मुरादनगर के नाम ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा।
किसानों ने बताया कि निवाड़ी थाना क्षेत्र के कई गांवों—जैसे निवाड़ी, नगला आंकखु, सुहाना, मोहम्मदपुर, कुम्हैड़ा और सारा—में कई रातों से ड्रोन उड़ते देखे गए हैं। इससे महिलाएं और बच्चे डरे हुए हैं, और ग्रामीणों को रात-रात भर जागकर पहरा देना पड़ रहा है। चोरी और डकैती की आशंका ने पूरे इलाके को तनावग्रस्त कर दिया है।
प्रदर्शन में निवाड़ी, पतला, सिखेड़ा, पुठरी नगला, ग्यासपुर, बांदीपुर, पैगा, झलावा और सौंदा समेत कई गांवों के किसान शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ड्रोन गतिविधियों पर रोक नहीं लगी और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हुई, तो वे डीसीपी कार्यालय पर धरना देंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में यूनियन के राष्ट्रीय संरक्षक सत्येंद्र त्यागी, युवा जिलाध्यक्ष रोहित चौधरी, अमरीश त्यागी, हरिओम त्यागी, अनिल त्यागी, नरेंद्र त्यागी, राजकुमार वर्मा और संदीप जिंदवाल सहित कई लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें