गाजियाबाद। ट्रॉनिका सिटी थाने के मालखाने में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई, जिससे कमरे की छत ढह गई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कई सरकारी दस्तावेज और जब्त सामान जलकर खाक हो गए।
एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। आग बुझा दी गई है और मामले की जांच जारी है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें