अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी सुरक्षित नहीं ??
मां-बेटी को बेहोश कर लूटे गहने और नकदी
गाजियाबाद में विजयनगर बाईपास पर ऑटो गैंग ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रहने वाली मां-बेटी घंटाघर बाजार में खरीदारी के लिए आई थीं, जहां ऑटो में सवार तीन बदमाशों ने उन्हें बेहोश कर नकदी और गहनों से भरा बैग लूट लिया।
पीड़ित महिलाएं – पिंकी और उनकी सास सुमित्रा देवी – विजयनगर से एक ऑटो में बैठी थीं, जिसमें पहले से तीन युवक मौजूद थे। कुछ देर बाद बदमाशों ने उन्हें जीटी रोड पर कोतवाली के पास बेहोशी की हालत में उतार दिया और फरार हो गए।
महिला के पति अमरजीत कुमार ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि दो सोने की चेन, कान के कुंडल और दो हजार रुपये नकद चोरी हुए हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीसीपी सिटी धवल जायसवाल के मुताबिक, घटनास्थल और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें