गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

गुरुवार, 1 मई 2025

कासिम विहार कालोनी में युवक का शव मिलने से सनसनी

 



लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की कासिम विहार कॉलोनी में बुधवार सुबह एक लकड़ी की फैक्ट्री के पास युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी।


एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम  के अनुसार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि फातिमा मस्जिद के पास स्थित लकड़ी की फैक्ट्री के बराबर में एक करीब 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की भरसक कोशिश की, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।


पुलिस के अनुसार, मृतक की बांह पर इंजेक्शन के निशान पाए गए हैं, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि वह नशे का आदी हो सकता है। मृतक के कपड़ों से भी कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।


फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कासिम विहार कालोनी में युवक का शव मिलने से सनसनी

  लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की कासिम विहार कॉलोनी में बुधवार सुबह एक लकड़ी की फैक्ट्री के पास युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप...