गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

गुरुवार, 8 मई 2025

गाजियाबाद में नई कार से सब्जी विक्रेता को टक्कर

 



आरोपी हिरासत में, घायल यशोदा अस्पताल में भर्ती


गाजियाबाद के थाना कौशांबी क्षेत्र में एक नई अर्टिगा कार ने सब्जी विक्रेता को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा पीएसी गेट नंबर 1 के सामने यू-टर्न लेते समय हुआ। घायल धीरज को तत्काल यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया।


जानकारी के अनुसार, कार चालक जितेंद्र अर्थला का निवासी है और उसने हाल ही में शोरूम से नई कार ली थी। डिलीवरी के बाद उसने जश्न में शराब पी और नशे की हालत में वाहन चलाते हुए यह हादसा कर बैठा। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया और कार को भी जब्त कर लिया।


इंदिरापुरम के एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी जितेंद्र का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। फिलहाल घायल के परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस ने कहा कि शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में हाई अलर्ट, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च; 25 मई तक ड्रोन उड़ाने पर र

गाजियाबाद। सौरव दिक्षित ( समाचार प्रभारी ) भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र गाजियाबाद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है ।...