गाजियाबाद कमिश्नरेट में लापरवाही बरतने वाले 87 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह कदम डीसीपी स्तर पर आम जनता की शिकायतों और पुलिसकर्मियों की काम के प्रति लापरवाही के आधार पर उठाया गया है। कार्रवाई में सिटी, हिंडन और ग्रामीण क्षेत्रों के पुलिसकर्मी शामिल हैं।
जनता की शिकायतें बनीं कारण
डीसीपी सिटी राजेश कुमार के अनुसार, संबंधित एसीपी को थानों में तैनात पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट देने को कहा गया था। जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ जनता से लगातार शिकायतें मिल रही थीं और जिनमें चेतावनी के बावजूद कोई सुधार नहीं दिखा, उन्हें लाइन हाजिर किया गया।
सिटी जोन से 14, हिंडन जोन से 33 और ग्रामीण जोन से 40 पुलिसकर्मियों को हटाया गया है। इन सभी के नामों की सूची पुलिस कमिश्नर को भी भेज दी गई है।
ग्रेडिंग के आधार पर कार्रवाई
इस कार्रवाई से पहले पुलिसकर्मियों के काम का मूल्यांकन कर उन्हें ग्रेडिंग दी गई। बेहतर प्रदर्शन करने वालों को ए ग्रेड, संतोषजनक कार्य करने वालों को बी ग्रेड और लापरवाह पाए गए कर्मियों को सी ग्रेड दिया गया। सी ग्रेड पाने वाले 87 पुलिसकर्मियों को थानों और चौकियों से हटाकर लाइन में भेज दिया गया।
इस कदम का उद्देश्य पुलिसिंग में सुधार और जवाबदेही को सुनिश्चित करना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें