गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 21 मई 2025

गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़:




 ज्वेलर्स से लूट करने वाले दो बदमाश गोली लगने से घायल, तीसरा गिरफ्तार; 4 किलो चांदी बरामद


गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दो बदमाश अमीर और रितेश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीसरे आरोपी दीपक पाल को गिरफ्तार कर लिया गया।



एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम के मुताबिक, चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की काली अपाचे बाइक पर तीन संदिग्ध नजर आए, जो पुलिस को देखकर भागने लगे। मंडोला से आ रही पुलिस टीम ने पीछा किया, जिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए।



पुलिस जांच में सामने आया कि इन बदमाशों ने 12 मई को पूजा कॉलोनी, सोम विहार स्थित मनीष ज्वेलर्स की दुकान में हथियारों के बल पर लूट की थी। पुलिस ने उनके कब्जे से 4 किलो चांदी के जेवरात, हथियार और मोटरसाइकिल बरामद की है। तीनों के खिलाफ पहले से कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

🏗️ खुद पार्षद ने किया था अवैध निर्माण, अब नगर निगम ने भेजा नोटिस

रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित  ( समाचार प्रभारी ) गाजियाबाद, इंदिरापुरम : नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। शह...