हिंडन एयरपोर्ट से अब सीधे पटना और वाराणसी की उड़ानें, समय और पैसे दोनों की बचत
साहिबाबाद। अब दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जाने की जरूरत नहीं, क्योंकि हिंडन एयरपोर्ट से प्रतिदिन पटना और वाराणसी के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है। इस सेवा से गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़ और आसपास के जिलों के यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। खासतौर पर एनसीआर में रहने वाले बिहार और पूर्वांचल के लोगों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा दोनों शहरों के लिए उड़ानें
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हिंडन एयरपोर्ट से पटना और वाराणसी के लिए दैनिक उड़ानों की शुरुआत की है। पटना की उड़ान करीब 1 घंटा 45 मिनट में और वाराणसी की उड़ान लगभग 1 घंटा 35 मिनट में गंतव्य तक पहुंचेगी। इससे जहां समय की बचत हो रही है, वहीं सफर की लागत भी पहले की तुलना में कम हो गई है।
कैब खर्च में भारी कमी, कनेक्टिविटी आसान
दिल्ली एयरपोर्ट की तुलना में हिंडन एयरपोर्ट तक पहुंचना ज्यादा किफायती है। गाजियाबाद से यहां तक का कैब खर्च एक तिहाई से भी कम हो जाता है। मेरठ के यात्री नमो भारत ट्रेन से सीधे साहिबाबाद पहुंच सकते हैं, जहां से हिंडन एयरपोर्ट केवल 15–20 मिनट की दूरी पर है। इससे यात्रियों को सुविधा और बचत दोनों का फायदा मिल रहा है।
पहले दिन ही बढ़िया रिस्पॉन्स
उड़ान सेवा के पहले दिन पटना से 175 यात्री हिंडन आए और इतने ही यहां से पटना रवाना हुए। वहीं वाराणसी से 118 यात्री आए और 163 यात्री वहां के लिए रवाना हुए। यह दिखाता है कि यात्रियों का इस सेवा पर सकारात्मक रुख है।
हिंडन एयरपोर्ट से अब 14 शहर जुड़े
पिछले दो महीनों में हिंडन से लगातार उड़ानों का विस्तार हुआ है। गोवा, भुवनेश्वर, बंगलूरू, चेन्नई, कोलकाता, जयपुर, नांदेड, लुधियाना जैसे 13 शहरों के लिए उड़ानें पहले से चल रही थीं। अब पटना और वाराणसी के जुड़ने से कुल गंतव्य 14 हो गए हैं। केवल जम्मू की उड़ान फिलहाल बंद है।
उड़ानों का शेड्यूल
पटना उड़ान शेड्यूल:
- सुबह 11:55 पटना से रवाना, 1:40 बजे हिंडन आगमन
- दोपहर 2:40 हिंडन से रवाना, शाम 4:25 पटना आगमन
वाराणसी उड़ान शेड्यूल:
- सुबह 11:05 वाराणसी से रवाना, 12:40 बजे हिंडन आगमन
- दोपहर 1:35 हिंडन से रवाना, 3:10 बजे वाराणसी आगमन
यात्रियों की प्रतिक्रिया
- सोनू यादव ने बताया, “अब पटना आना-जाना आसान हो गया है, पहले दिल्ली जाना पड़ता था।”
- सुमित का कहना है, “काम के सिलसिले में पटना जाना होता है, अब हिंडन से सीधी फ्लाइट मिलने से काफी राहत है।”
- पवन भार्गव, जो इंदिरापुरम में रहते हैं, बोले, “वाराणसी के लिए फ्लाइट मिलने से अब दिल्ली जाने की परेशानी खत्म हो गई है।”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें