गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शनिवार, 19 अप्रैल 2025

गाजियाबाद: NH-9 पर हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल, पैर कुचला, विकलांग होने की आशंका




गाजियाबाद के एनएच-9 पर स्थित कनावनी कट के पास देर रात एक गंभीर सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, युवक नशे की हालत में हाइवे पार कर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में युवक का एक पैर बुरी तरह कुचल गया, जिससे उसके स्थायी रूप से विकलांग होने की आशंका जताई जा रही है।


112 टीम ने पहुंचकर बचाई जान


हादसे की सूचना राहगीरों ने डायल 112 सेवा को दी। सूचना मिलते ही पीआरवी टीम के संजय सिंह और अभिजीत मौके पर पहुंचे और घायल युवक के लिए तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था की। पुलिस की मदद से युवक को पास के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।


लंबे समय तक सड़क पर पड़ा रहा घायल


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद युवक काफी देर तक सड़क पर ही पड़ा रहा। रात करीब 1 बजे हुई इस घटना में घायल की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की तत्परता और पुलिस की मुस्तैदी से समय रहते युवक को इलाज मिल सका।


पुलिस का कहना है कि युवक की पहचान और परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाज़ियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 2बी में RWA का गठन

वसुंधरा, गाज़ियाबाद : सेक्टर 2बी में रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) का गठन हाल ही में किया गया है। इस नवगठित एसोसिएशन में कुल 9 पदाधिकारी...