गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

रविवार, 6 अप्रैल 2025

गाजियाबाद को मिलेंगे दो नए फायर टेंडर, डीजी फायर ने किया ऐलान

 



साहिबाबादउत्तर प्रदेश अग्निशमन एवं आपात सेवा के महानिदेशक आदित्य कुमार मिश्रा ने शनिवार को गाजियाबाद के वैशाली और मोदीनगर फायर स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गाजियाबाद को दो नए 5000 लीटर क्षमता वाले फायर टेंडर उपलब्ध कराने की घोषणा की।


निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर मौजूद संसाधनों का जायजा लिया और गर्मियों में आगजनी की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए लोगों को जागरूक करने और बचाव के उपायों को लेकर दिशा-निर्देश दिए।


अग्निशमन विभाग की चुनौतियों पर चर्चा

डीजी फायर ने वैशाली और मोदीनगर दोनों फायर स्टेशनों पर जाकर वहां की स्थिति का मूल्यांकन किया और गाजियाबाद में मौजूद फायर रिस्क को ध्यान में रखते हुए विभाग को आने वाली चुनौतियों की जानकारी ली।


लंबित कार्य जल्द होंगे पूरे

मिश्रा ने अधिकारियों और कर्मचारियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही शासन स्तर पर लंबित फायर स्टेशनों—मोदीनगर, ट्रॉनिका सिटी और रूपनगर—की फाइलों पर जल्द कार्यवाही पूरी करने का आश्वासन भी दिया।


प्रशिक्षण और तैयारी को लेकर नए निर्देश

गर्मियों में बढ़ने वाली आग की घटनाओं से निपटने के लिए उन्होंने फायर वॉलंटियर्स को सक्रिय करने और हॉटस्पॉट्स चिह्नित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी कर्मचारियों को आधुनिक तकनीकों से प्रशिक्षित करने के लिए साल में दो बार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।


निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र, उपनिदेशक फायर सर्विस अमन शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल और सहायक पुलिस आयुक्त प्रियाश्री पाल समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद: 6 वर्षीय बच्चा अपहरण के दो दिन बाद बस अड्डे पर मिला, आइसक्रीम बेचने वाले पर शक

थाने के अंदर प्रभारी अजय चौधरी बच्चे को चॉकलेट देते हुए। रिपोर्ट : समाचार प्रभारी सौरव दिक्षित गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र से दो दिन पहल...