गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

मंगलवार, 29 अप्रैल 2025

दिल्ली एयरपोर्ट जाने की परेशानी खत्म


 अब गाजियाबाद से मिलेगी बिहार और यूपी के शहरों के लिए सीधी फ्लाइट


1 मई से पटना और वाराणसी के लिए उड़ानें शुरू, हिंडन एयरपोर्ट से यात्रियों को मिल रही बड़ी राहत


गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार के यात्रियों को भी सीधी विमान सेवा की सुविधा मिलेगी। पहले यात्रियों को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक लंबा सफर तय करना पड़ता था, लेकिन अब कुछ ही मिनटों में हिंडन एयरपोर्ट पहुंचकर आसानी से उड़ान भरी जा सकती है।


जयपुर के लिए पहली उड़ान, शाहनवाज हुसैन बने पहले यात्री


सोमवार को जयपुर के लिए पहली उड़ान सेवा शुरू की गई। भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन इस पहली फ्लाइट के यात्री रहे। उन्होंने बताया कि इस सुविधा से टूरिज्म और रियल एस्टेट को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि देश को बांटने की कोशिशें अब नाकाम हो रही हैं और आतंकियों के मंसूबों पर पानी फिर चुका है।


1 मई से पटना और वाराणसी के लिए सीधी फ्लाइट


जयपुर के बाद अब 1 मई से पटना और वाराणसी के लिए भी उड़ानें शुरू की जाएंगी। इससे बिहार और पूर्वी यूपी के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अब दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


हफ्ते में चार दिन उड़ान सेवा


एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा संचालित ये फ्लाइट्स सप्ताह में सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को उपलब्ध होंगी। हिंडन एयरपोर्ट के निदेशक उमेश यादव ने जानकारी दी कि जल्द ही कुल 15 शहरों के लिए उड़ान सेवाएं शुरू हो जाएंगी।


इन शहरों के लिए पहले से चल रही हैं फ्लाइट्स: गोवा, भुवनेश्वर, बंगलूरू, चेन्नई, नांदेड, किशनगढ़, आदमपुर, लुधियाना, भटिंडा, कोलकाता, जम्मू, जयपुर।


यात्रियों की प्रतिक्रिया


देवानंद, एक यात्री ने कहा, "जयपुर के लिए सीधी फ्लाइट से अब यात्रा आसान हो गई है।"

वहीं राजीव शर्मा ने बताया, "मुझे काम के सिलसिले में अक्सर जयपुर जाना होता है। पहले दिल्ली जाना पड़ता था, अब हिंडन से सीधा उड़ान लेना बेहद सुविधाजनक हो गया है।"



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में अवैध पटाखा फैक्ट्री का खुलासा: चार युवक समेत पांच गिरफ्तार, फैक्ट्री मालिक फरार

  गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अवैध पटाखा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। कृष्ण विहार फेस-2 की गली नंबर 11 में की ग...