गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 26 मार्च 2025

जागरण में रोटी बनाते समय थूकने का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

 



गाजियाबाद में माता के जागरण के दौरान रोटी में थूकने का एक और मामला सामने आया है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


यह मामला थाना टीला मोड़ क्षेत्र के गगन विहार का है, जहां 25 मार्च को माता रानी का जागरण आयोजित किया गया था। जागरण में भंडारे की व्यवस्था थी, जिसकी जिम्मेदारी ठेकेदार आलीशान को सौंपी गई थी।


आलीशान ने दो लोगों को तंदूर पर रोटी बनाने का काम दिया था। इनमें से एक युवक, शावेज पुत्र हारून, जो प्रेम नगर लोनी का रहने वाला है, रोटी बनाते समय उसमें थूकते हुए पकड़ा गया। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और पुलिस को सूचित किया।


स्थानीय निवासी मनीष की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है, और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाज़ियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 2बी में RWA का गठन

वसुंधरा, गाज़ियाबाद : सेक्टर 2बी में रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) का गठन हाल ही में किया गया है। इस नवगठित एसोसिएशन में कुल 9 पदाधिकारी...