गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

रविवार, 23 मार्च 2025

गाजियाबाद में फर्नीचर गोदाम में भीषण आग, कई दुकानें चपेट में आईं

 



गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन क्षेत्र में आज सुबह भीषण आग लगने की घटना सामने आई। दयाल कुंज अर्थला मेट्रो स्टेशन के पास स्थित राजू के फर्नीचर गोदाम में आग भड़क उठी, जिसने पास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।


आग की लपटों ने पास के एक टी स्टॉल और शमशाद की लकड़ी स्क्रैप की दुकान को भी नुकसान पहुंचाया। गोदाम में लकड़ी और फर्नीचर का सामान होने के कारण आग तेजी से फैल गई।


घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग हरकत में आया। चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल के मुताबिक, चार्ली 2 के जरिए आग लगने की खबर मिली, जिसके बाद साहिबाबाद फायर स्टेशन से तुरंत दो फायर टेंडर मौके पर भेजे गए। आग के फैलने की आशंका को देखते हुए वैशाली फायर स्टेशन से भी अतिरिक्त दमकल वाहन बुलाए गए।


दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया। फिलहाल टीम राख के नीचे दबी आग की जांच कर रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाज़ियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 2बी में RWA का गठन

वसुंधरा, गाज़ियाबाद : सेक्टर 2बी में रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) का गठन हाल ही में किया गया है। इस नवगठित एसोसिएशन में कुल 9 पदाधिकारी...