गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 8 जनवरी 2025

रील बनाते समय ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत

 



मसूरी/गाजियाबाद: मसूरी थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ी पुल के पास रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के दौरान एक 19 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


मसूरी एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे सूचना मिली कि इंदरगढ़ी पुल के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान सोनू उर्फ बाबू (19) पुत्र राजकुमार, निवासी पटेर मोहल्ला, के रूप में की।


परिजनों के अनुसार, सोनू ने 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और अपने पिता की दूध डेयरी में काम करता था। घटना के वक्त सोनू अपने दोस्त भगीरथ (जो 11वीं कक्षा का छात्र है) के साथ रेलवे ट्रैक पर मोबाइल से रील बना रहा था।


भगीरथ ने बताया कि रील बनाते समय सोनू ट्रैक के पास खड़ा था, जब दिल्ली से हापुड़ की ओर जाने वाली एक ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद भगीरथ ने सोनू के परिजनों को सूचना दी।


पुलिस ने शव को ट्रैक से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिवार में शोक की लहर है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

🏗️ खुद पार्षद ने किया था अवैध निर्माण, अब नगर निगम ने भेजा नोटिस

रिपोर्ट :- सौरव दीक्षित  ( समाचार प्रभारी ) गाजियाबाद, इंदिरापुरम : नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। शह...