गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 6 मई 2020

8 माह के बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर मां से लूटपाट, बदमाश फरार


साहिबाबाद (गाजियाबाद)।
साहिबाबाद में बच्चे की गर्दन पर चाकू रख मां से लूट पाट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने बच्चे को मारने का भय दिखाकर लाखों के गहने व नकदी लूट ली। बताया जा रहा है कि इंदिरापुरम के न्याय खंड एक में आठ माह के बेटे के साथ नीलम रहती है। उनके पति विदेश में फंसे हैं। मंगलवार रात दो बजे दरवाजे की जाली काटकर घर में घुसे तीन बदमाशों ने महिला को चाकू की नोक पर ले लिया, महिला ने शोर मचाने का प्रयास किया तो बदमाश ने चाकू बच्चे के गले पर लगा दी।


बदमाशों ने महिला से तीन जोड़ी कान के कुंडल, चेन , अंगूठी, 6 हजार रुपये, मोबाइल व अन्य सामान लूटकर ले गए। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह तक मोबाइल चल रहा था। नीलम के पड़ोसी ने कॉल की तो बदमाशों ने गली गलौच कर काल काट दिया।। अब मोबाइल नंबर बंद आ रहा है।


परिवार पर हमला कर महिलाओं से छेड़छाड़ की


वहीं, गाजियाबाद में कुत्ते को मारने के विरोध पर दबंगों ने घर में घुसकर परिवार पर हमला कर दिया। मारपीट कर महिलाओं से छेड़छाड़ की। मौके से एक आरोपित को दबोचकर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। घटना थाना विजयनगर क्षेत्र में सोमवार की है। एसएचओ नागेंद्र चौबे ने बताया कि नसीम, वाजीद, वकीम अहमद, जावेद और समीम पर केस दर्ज कर नसीम को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश की जा रही है।


पार्षद पांच लोगों के साथ कार में घूमते मिले, केस दर्ज


उधर, लॉकडाउन के बावजूद एक पार्षद अपने पांच साथियों को कार में बैठाकर घूमने निकल गए। मगर पुलिस से नहीं बच पाए और उन्हें रोक लिया गया। मामला थाना विजयनगर क्षेत्र में एनएच-9पर सोमवार का है। एसएचओ नागेंद्र चौबे ने बताया कि वार्ड-35 के पार्षद पिंटू सिंह बोलेरो कार से जा रहे थे। चेकिंग पर उन्हें रोका गया तो गाड़ी में शारीरिक नियमों का उल्लंघन करते हुए कुछ छह लोग बैठे मिले।आरोप है कि पूछने पर बाकी पांच ने नाम व पता भी बताने से इन्कार कर दिया। इन्हें तुरंत लौटने का आदेश दिया गया और आइपीसी की धारा 188 के पार्षद समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जून-2019 में इसी पार्षद के खिलाफ पीएम आवास योजना के नाम पर वसूली के आरोप में भी केस दर्ज किया गया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में LLB छात्रा से दुष्कर्म का आरोप: नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर फ्लैट में ले गया, सड़क पर छोड़ा

पीड़िता  गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र में एक एलएलबी छात्रा के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि हिंद...